अपहरण कर दो दिन तक रखा बंधक, संजीव कुमार के साथ बेरहमी से की गई मारपीट
नादौन के गलोल गांव के संजीव कुमार ने कुछ लोगों पर अपहरण कर दो दिन तक बंधक बनाने और बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कमलाह पंचायत के अपर गलोल गांव निवासी संजीव कुमार छोटू ने कुछ लोगों द्वारा उसका अपहरण करके दो दिनों तक बंधक बना कर रखने तथा उसके साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट करने का आरोप लगाया है। अति निर्धन परिवार से संबंधित साधारण संजीव कुमार घर पर अकेला ही रहता है। गत मंगलवार को ही संजीव के परिजनों ने उसके लापता होने बारे नादौन थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी परंतु बुधवार सुबह ही संजीव ने गांव पहुंच कर अपनी व्यथा लोगों को बताई। पुलिस को दी अपनी शिकायत में संजीव ने बताया कि गत रविवार 15 जून को रात करीब 11 बजे उसका भतीजा, भतीजे के बहनोई सहित पांच छः लोग उसके घर पर आए और जबरन उसे गाड़ी में बैठा कर ले गए। रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ बांध दिए। सुबह जब उसे थोड़ा होश आया तो उसे लगा कि वह लोग उसे उसके भाई के दामाद के घर घुमारवीं ले आए हैं। संजीव ने बताया कि दो दिनों तक उसे भूखा रखा गया तथा बंधक बना कर लगातार उसे पीटा जाता रहा जिससे उसकी पूरी पीठ तथा निचले हिस्से पर बड़े बड़े नील पड़ गए हैं जबकि शरीर के अन्य भागों सहित कान पर भी गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे यही लोग उसके घर के पास साधबड़ में छोड़ गए। सुबह होने पर वह पैदल घर पहुंचा और ग्रामीणों को अपनी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने सबसे पहले उसे खाना खिलाया और इसके बाद कुछ रिश्तेदार उसे नादौन अस्पताल ले आए जहां उसका उपचार चल रहा है। उसने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पीड़ित का मैडीकल करवा कर उसका उपचार करवाया जा रहा है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?






