नादौन-हमीरपुर फोरलेन पर डंगा गिरा, खेत-सड़क पर मलबा; किसानों को लाखों का नुक़सान

नादौन-हमीरपुर फोरलेन के जलाड़ी गांव में भारी बारिश से डंगा गिरने के कारण खेत और मक्की की फसल सड़क पर आ गिरी। किसानों को लाखों का नुकसान, स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए।

Aug 6, 2025 - 11:14
Aug 6, 2025 - 11:23
 0  0
नादौन-हमीरपुर फोरलेन पर डंगा गिरा, खेत-सड़क पर मलबा; किसानों को लाखों का नुक़सान

रूहानी नरयाल, नादौन।

नादौन-हमीरपुर फोरलेन पर जलाड़ी गांव में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन कंपनी द्वारा लगाए गए डंगे का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डंगा गिरने से ऊपर स्थित खेतों में लगी मक्की की फसल सड़क पर आ गिरी, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

जलाड़ी परिहारा गांव निवासी किसान सुनील कुमार ने बताया कि उनकी करीब डेढ़ कनाल भूमि फसल सहित नीचे खिसक गई, जिससे उन्हें लगभग ₹60 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां ऊंचाई की ओर केवल आधे डंगे लगाए गए हैं, जबकि ऊपर की भूमि को बिना डंगों के छोड़ दिया गया है, जिसके कारण बार-बार क्षति हो रही है।

स्थानीय निवासी कपिल चंदेल ने भी पूरी ऊंचाई तक डंगे लगाने की मांग उठाई।

इसी स्थल के आगे सड़क किनारे जमा मिट्टी के ढेर के कारण स्थानीय पंचायत वार्ड पंच प्रसन्नो देवी के घर और दुकान में पानी व मलबा घुस गया, जिससे दीवारों में दरारें आ गईं। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान रात भर परिवार डर के साए में रहा।

स्थानीय लोगों ने प्रभावितों को मुआवज़ा देने और फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों को अपनाने की मांग की है।

एनएचएआई अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी दी कि घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए टीम भेज दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0