वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई एसोसिएशन की बैठक
नादौन में रिटायर्ड एम्पलाईज वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रेम दास के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
रिटायर्ड एम्पलाईज वेल्फेयर एसोसिएशन नादौन की बैठक मंगलवार को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संघ के अध्यक्ष धर्म सिंह मिन्हास के बड़े भाई प्रेम दास निवासी कुठार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रक्ट किया गया। प्रेम दास का हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी व तीन बेटे छोड़ गए हैं। प्रेम दास ने 38 साल की सेवाएं देने के बाद केन्द्र मुख्यध्यापक के पद से सेवा निवृत हुए थे। उपस्थित सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की। बैठक में संघ के चीफ पेटरन पीडी शर्मा, महासचिव प्रकाश चंद ठाकुर, यशपाल राणा के अलावा बेली राम, मदन लाल चौधरी, जगदीश चंद शर्मा, बंसी चंद, जगदीश चंद शर्मा, ओम प्रकाश, मनोहर लाल शर्मा, प्रीतम चंद भारती, नानक चंद, बलदेव जंबाल, सुभाष बस्सी, सिमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






