नादौन BCS कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित
नादौन BCS कॉलेज में तहसील कल्याण अधिकारी सरोज कुमारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित। युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश।

रूहानी नरयाल। नादौन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी नादौन सरोज कुमारी ने नशा मुक्त भारत अभियान पर बीसीएस कॉलेज नादौन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सरोज कुमारी ने बच्चों को बताया कि नशा एक धीमा जहर है जो आदमी को शारीरिक और मानसिक तौर पर अपाहिज बना देता है ऐसा व्यक्ति समाज में कुछ नहीं कर सकता है। आज का युवा कल का भविष्य है। हमारे देश के बच्चे शरीरिक मानसिक समाजिक तौर पर स्वस्थ होगे तभी वह देश के अच्छे निर्माता बनेंगे और देश में अच्छा काम कर सकेगे इसलिए किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए नशा करने वाले व्यक्ति का ना समझ में और ना परिवार में सम्मान होता है जागरूकता शिविर में केंद्रीय प्रमुखश् विपिन कुमार और उनके सहयोगी निशा कुमारी, करण, स्नेह लता आदि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






