दूसरे दिन भी एनएच-505 यातायात के लिए बंद  

किन्नौर जिले के पूह खंड में भारी भूस्खलन से बाधित नेशनल हाईवे-505 दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा ।

Nov 7, 2023 - 18:58
 0  135
दूसरे दिन भी एनएच-505 यातायात के लिए बंद  

 ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल 


किन्नौर जिले के पूह खंड में भारी भूस्खलन से बाधित नेशनल हाईवे-505 दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा । हाईवे बाधित होने से हजारों लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं। पूह से काजा की ओर जाने वाले एनएच 505 का करीब सौ मीटर हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है। मंगलवार को यात्रियों को एचआरटीसी की बसों में ट्रांसीमिट करके भेजा गया। बता दें कि सोमवार सुबह पूह खंड के का डोगरी में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे-505 यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया था। पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिरने से पूह से काजा की ओर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई  है। सीमा सड़क संगठन समदो के ओसी राजकुमार प्रकाश ने बताया मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मार्ग बहाली में छह मशीनें और 25 मजदूर जुटे हुए हैं। जल्द एनएच को बहाल कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow