रामलीला कमेटी नादौन के पदाधिकारीयों ने सीएम राहत कोष में चैक किया भेंट

रामलीला कमेटी नादौन के पदाधिकारीयों ने अपनी मांगों को लेकर धर्मशाला सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष शमी सोनी की अगुवाई में कमेटी ने 31,000 रुपए का चेक आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को भेंट किया।

Dec 19, 2023 - 19:59
 0  261
रामलीला कमेटी नादौन के पदाधिकारीयों ने सीएम राहत कोष में चैक किया भेंट

रूहानी नरयाल । नादौन

रामलीला कमेटी नादौन के पदाधिकारीयों ने अपनी मांगों को लेकर धर्मशाला सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष शमी सोनी की अगुवाई में कमेटी ने 31,000 रुपए का चेक आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए रामलीला कमेटी का आभार जताया। इस दौरान शम्मी सोनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि नादौन में गत 200 वर्षों से रामलीला का मंचन दिन के समय हो रहा है। यह मंचन नादौन के राजा युद्धवीर चंद कटोच ने आरंभ करवाया था तथा उन्होंने ही पतन बाजार में स्थित मैदान को मंचन के लिए सुरक्षित करवाया था।
सोनी ने मांग की है कि इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखने के लिए नादौन की रामलीला का जिला स्तर का दर्जा दिया जाए तथा मैदान में स्टेज के निकट एक कमरे का निर्माण करवाया जाए, ताकि मंचन से संबंधित सामान को संभाल कर रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर यशपाल भाटिया, रिपन कपिल, राजेश्वर परिहार, संदीप अवस्थी, अरविंद डोगरा, विवेक शर्मा, अजय शर्मा, मुकुंद शर्मा, राजीव भाटिया, निष्पक्ष भारतीय सहित अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0