सिम स्वेप स्कैम के जरिये ऑन लाइन ठगी का लोग हो रहे शिकार 

आज देश में ऑनलाइन ठगी के हज़ारों मामले हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है, सिम स्वैपिंग कार्ड को लेकर है। दरअसल सिम स्वैपिंग के जरिए ठगी के हजारों मामले मामले दिल्ली और मुंबई जैसे कई राज्यों से सामने आए हैं ।

Jan 27, 2024 - 13:46
 0  351
सिम स्वेप स्कैम के जरिये ऑन लाइन ठगी का लोग हो रहे शिकार 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

आज देश में ऑनलाइन ठगी के हज़ारों मामले हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है, सिम स्वैपिंग कार्ड को लेकर है। दरअसल सिम स्वैपिंग के जरिए ठगी के हजारों मामले मामले दिल्ली और मुंबई जैसे कई राज्यों से सामने आए हैं । जिनमें सिम स्वैपिंग का उपयोग करके लोगों के अकाउंट से लाखों रुपये उड़ाए गए हैं। सिम स्वैप का मतलब सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग में आपके मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है। ऐसे में ठग आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू करते हैं, और इस का फायदा उठाकर वह आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। यदि कोई भी आपको फोन करता है और कहता है कि वे आपके सिम कार्ड की कंपनी के ऑफिस से बोल रहे हैं, तो तुरन्त उसी समय फोन को काट दें ये लोगों से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने और कॉल ड्रॉप को ठीक करने का दावा करते हैं। इसी बातचीत के दौरान ये आपसे 20 अंकों का सिम नंबर मांगते हैं जो कि सिम कार्ड के पीछे लिखा होता है। जैसे ही आप नंबर बताते हैं तो वे आपसे 1 दबाने के लिए कहते हैं। 1 दबाने के साथ ही नया सिम कार्ड जारी करने का ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाता है और फिर आपके फोन से नेटवर्क गायब हो जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0