नादौन में पात्र परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना होगा साकार

नादौन नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत सर्वे शुरू। पात्र लोगों को मिलेगा ₹2.5 लाख तक का मकान निर्माण लाभ।

May 27, 2025 - 22:35
 0  135
नादौन में पात्र परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना होगा साकार

रूहानी नरयाल। नादौन

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत नगर परिषद नादौन में सर्वेक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर परिषद के अधीन आए नए क्षेत्र में मंगलवार को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रमन शर्मा की अगुवाई में 2 तकनीकी विशेषज्ञों अभिषेक कुमार तथा अभिषेक शर्मा ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पात्र लोगों का मौके पर जा कर सत्यापन किया और जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। इसके साथ नए सम्मिलित क्षेत्र के परिवारों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए भी जागरूक किया गया। रमन शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत इडब्ल्युएस श्रेणी के लोगों को पक्‌का मकान बनाने के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा 2.50 लाख रूपए दिए जाते है। जिसमे लाभार्थी 30 वर्गमीटर तक पक्का मकान बना सकता है। रमन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद नादौन एवं नए सम्मिलित क्षेत्र बेला, भरमोटी कलां, भरमोटी खुर्द, गगाल, कोहला खास, टिल्नु प्रथम, टिल्तु बास, बनतेरा, डीपीएफ टिल्लू गांवों के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है जिनका अपना कच्चा मकान हो, अपनी भूमि हो, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो और देश भर में कहीं भी अपना पक्का मकान न हो। पात्र लोगों को अढ़ाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता 4 किश्तों में दी जाएगी। योजना का लाभ लेने क लिए लाभार्थी अपना और परिवार का आधार विवरण, भूमि का पर्चा-ततीमा, आय प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक लेके लोकमित्र केंद्र में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद कार्यालय में संपर्क करे सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0