नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन108' को लेकर निर्माता अनीस बज्मी ने दिया बयान 

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म 'सेक्शन 108' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं ,बीते दिनों एक रिपोर्ट में यह खबर आई कि निर्माता अनीस बज्मी ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Oct 28, 2023 - 12:31
 0  207
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन108' को लेकर निर्माता अनीस बज्मी ने दिया बयान 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म 'सेक्शन 108' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं ,बीते दिनों एक रिपोर्ट में यह खबर आई कि निर्माता अनीस बज्मी ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अनीस बज्मी ने पुष्टि की है कि उन्होंने खुद को फिल्म से प्रस्तुतकर्ता के रूप में हटा लिया है। इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने साफ किया कि अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। बज्मी ने इस बारे में कोई विशेष कारण नहीं बताया कि उन्होंने फिल्म क्यों छोड़ी, उन्होंने बस इतना कहा कि उन्होंने अपना ध्यान दूसरे प्रोजेक्ट्स पर लगाने के बारे में सोचा है। फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने सूचित किया कि बज्मी कुछ प्रावधानों पर विचार करना चाहते हैं। 
 'सेक्शन 108' फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है , जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन रशिक खान करेंगे, जिन्होंने 'रेडी', 'सिंह इज किंग' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इस फिल्म को भारत में बीमा इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर एक शानदार थ्रिलर माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0