सराह खड्ड की चौबीन कूहल को मिला नया लुक, भू-संरक्षण विंग ने किया शानदार काम

धर्मशाला में भू-संरक्षण विंग ने सराह खड्ड की चौबीन कूहल का पुनर्निर्माण कर किसानों को बड़ी राहत दी। कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कार्य को सरकार से मंजूरी दिलाई।

Apr 23, 2025 - 16:18
 0  171
सराह खड्ड की चौबीन कूहल को मिला नया लुक, भू-संरक्षण विंग ने किया शानदार काम

मुनीश धीमान। धर्मशाला

प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार की पहल पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की कूहलों को संवारने का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सराह खड्ड से निकलने वाली चौबीन कूहल का काम भू-संरक्षण विंग धर्मशाला ने तेजी से महज एक माह में पूरा करवा दिया है। उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी डा ऋषि ठाकुर के प्रयासों से इस कूहल में हैड वेयर डायवर्सन वाल, कूहल निर्माण व प्रोटैक्शन वाल बनाई गई है। डॉ ऋषि ठाकुर ने बताया कि अब कूहल में आसानी से पानी जा सकेगा।


इससे चैतड़ू पंचायत व साथ लगते क्षेत्रों के कई किसानों को बड़ी राहत मिली है। चैतड़ू पंचायत व ग्रामीणों ने इस बारे में प्रदेश सरकार से मांग की थी। इस पर दिग्गज कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने मामले को सरकार के समक्ष रखते हुए ढाई लाख रुपए का बजट मंजूर करवाया था। इसके बाद उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी ऋषि ठाकुर ने तेजी से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी ऋषि ठाकुर ने ठेकेदार के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र से निकल रही कूहल के काम को पूरा करवाया। उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी ऋषि ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में मांझी, चरान, मनूणी आदि खड्डों से निकलने वाली कूहलों में काम करवाया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी, चौधरी हरभजन सिंह ने भू संरक्षण विंग धर्मशाला के काम काज की सराहना की है। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि कई अन्य कूहलों के लिए भी बजट आया है। काम को तेजी से करवाने में ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। देेवेंद्र जग्गी ने कहा कि बगली की मोमण कूहल, चैतड़ू की जमघट कूहल और अन्य कूहलों को जाइका में शामिल करवाया गया है। वहां भी तेजी से काम करवाया जाएगा। दूसरी ओर क्षेत्र के किसानों ने कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी और भूसंरक्षण अधिकारी ऋषि ठाकुर का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0