बरसात के बाद ब्यास में बहकर आया शव, पुलिस जांच में जुटी
नादौन में ब्यास नदी से लगातार तीसरे दिन एक और शव बरामद हुआ है। हेलिपैड के पास जल शक्ति विभाग परिसर में मिला यह शव नग्न अवस्था में था। पुलिस जांच में जुटी है और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बरसात के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ था लेकिन जैसे ही जल स्तर कम होने लगा है तो लगातार तीसरे दिन ब्यास नदी के पानी में बह कर आया दूसरा शव बरामद हुआ है। बुधवार को नादौन हैलीपैड के निकट जल शक्ति विभाग के टैंक भंडारण परिसर में कर्मचारी काम कर रहे थे उन्हें दूर से पानी में कुछ तैरता हुआ नजर आया जिसे उन्होंने पहले तो लकड़ी समझा परंतु यहां कार्यरत चमन लाल ने जब केवल तथा अन्य कर्मियों को मौका पर भेजा तो पाया कि यहां एक युवक का नग्न अवस्था में गला हुआ एक शव पड़ा है जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। इस बारे उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर जांच के बाद शव को पानी से बाहर निकालने के लिए गृह रक्षकों की टीम को मौका पर बुलाया। कंपनी कमांडर प्रीतम चंद की अगुवाई में गृह रक्षकों हवलदार संजीव कुमार, जोगेन्द्र सिंह जिंदू तथा अन्य ने मिल कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में डी एस पी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शव पानी में बहता हुआ नग्न अवस्था में यहां तक पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मृत्तक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। इसके लिए लिए अन्य थानों को भी सूचना भेज दी गई है ताकि शीघ्र मृतक की पहचान हो सके।
What's Your Reaction?






