लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल स्कूल में अध्यापक-अभिभावक बैठक, प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर की गई चर्चा

लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में बीरवार को अध्यापक अभिभावक समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

Feb 12, 2025 - 19:38
 0  369
लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल स्कूल में अध्यापक-अभिभावक बैठक, प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर की गई चर्चा

रूहानी नरयाल। नादौन 

लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में बीरवार को अध्यापक अभिभावक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा ने की। इस अवसर पर कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों से साझा की गई, जिससे वे अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझ सकें। अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा के प्रति स्कूल प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना की। स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को तनावमुक्त और सहज वातावरण में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी ही मधुर होगी। इसके साथ ही, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बैठक में नीता, अंजू, मोनिका,सुरेन्द्र मोहन, राजिंद्र पाल शर्मा, नीता कुमारी, इंदु बाला, रीता शर्मा, रेखा कुमारी मादुरी देवी, सहित कई अन्य अभिभावकों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0