जजोली गांव के शहीद वीर दीपेश परमार की शहादत को नमन : कमलेश ठाकुर
नादौन विधानसभा क्षेत्र जजोली गांव के भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात रहे शहीद वीर सपूत दीपेश परमार के घर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने दिवंगत आत्मा के परिवार जनों को सांत्वना प्रदान करने उनके घर पहुंची।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन विधानसभा क्षेत्र जजोली गांव के भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात रहे शहीद वीर सपूत दीपेश परमार के घर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने दिवंगत आत्मा के परिवार जनों को सांत्वना प्रदान करने उनके घर पहुंची। इस अत्यंत दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा कि अमर शहीद दीपेश परमार की शहादत को नमन करती हूं और हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। निश्चित रूप से उनकी शहादत हमारे प्रदेश के लिए बड़ा शोक है लेकिन वहीं इस शहादत से हम सबका सिर भी ऊंचा होता है। उन्होंने देश के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होने परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं, प्रदेश की सरकार उनके साथ हैं। उनके बेटे वापिस को नहीं लाया जा सकता, लेकिन उनकी मुसीबतों और गमों को बांटा जा सकता हैं।
What's Your Reaction?






