नादौन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

इंकलाब संस्था व धौलासिद्ध वेल वींग यूथ क्लब भोउ द्वारा भोऊ के स्कूल मैदान में दो दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के नशे से आजादी अभियान के तहत किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिहण पंचायत प्रधान सुमना देवी ने किया। मुख्यातिथि ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित टीमों और लोगों को सम्बोधित  करते हुए कहा कि जिस तरह से आज युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसी है इस तरह के खेलों के आयोजन जरूरी हैं।

Dec 24, 2023 - 22:37
 0  279
नादौन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रूहानी नरयाल। नादौन 

इंकलाब संस्था व धौलासिद्ध वेल वींग यूथ क्लब भोउ द्वारा भोऊ के स्कूल मैदान में दो दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के नशे से आजादी अभियान के तहत किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिहण पंचायत प्रधान सुमना देवी ने किया। मुख्यातिथि ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित टीमों और लोगों को सम्बोधित  करते हुए कहा कि जिस तरह से आज युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसी है इस तरह के खेलों के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने इंकलाब संस्था के नशे के खिलाफ अभियान की तारीफ करते हुए हर तरह के सहयोग की बात कही। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग ले रही है जिसके शुरुआती मुकाबले में मोगली टीम ने भलेठ की टीम को और भोउ की टीम ने हमीरपुर की टीम को हराया। संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल ने बताया कि इंकलाब संस्था के नशे से आजादी अभियान की लॉन्चिंग खुद माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की है और अब संस्था के इस कार्यक्रम के तहत पूरे नादौन ब्लॉक में इस तरह कार्यक्रम करवाए जाएंगे। भोउ यूथ क्लब् के प्रधान सोनू कुमार ने कार्यक्रम को सफल के लिये इलाकावासियों व सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और बताया कि आज सोमवार को नशे से आजादी अभियान के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर वार्ड पंच पूजा देवी, वर्षा रानी, एसएमसी प्रधान अनिता रानी, इंकलाब संस्था के उपाध्यक्ष अंकुश परमार, मनोज, एडवोकेट परवीन कौशल, संजीव कौशल, नितिन, भोउ युथ क्लब के प्रधान सोनू कुमार, उप प्रधान संजीव उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0