नादौन के पूर्व विधायक प्रेम पखरोलवी की पुण्यतिथि पर यशपाल साहित्य परिषद ने अर्पित की श्रद्धांजलि
नादौन के पूर्व विधायक एवं प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय प्रेम पखरोलवी की पुण्यतिथि पर यशपाल साहित्य परिषद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के पूर्व विधायक एवं प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय प्रेम पखरोलवी की पुण्यतिथि पर यशपाल साहित्य परिषद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रतन चंद शर्मा ने कहा है कि पाखरोलवी द्वारा हिंदी साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है। 6 दिसंबर को पखरोलवी की पुण्यतिथि है। पखरोलवी के जीवन पर चर्चा करते हुए परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य रतन चंद्र रत्नाकर ने बताया कि प्रेम पखरोलवी का जन्म 16 सितंबर 1935 में नादौन के पखरोल गांव में हुआ था। जबकि 6 दिसंबर 2011 को उनका देहांत हुआ था। 1981 में पाखरोलवी बतौर लोक संपर्क अधिकारी सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद 1985 में वह नादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए। उन्हें लेखन का बहुत शौक था, उनकी कई रचनाएं प्रकाशित भी हुई हैं। उन्होंने बताया कि लेखन के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। हिंदी साहित्य के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया है।
What's Your Reaction?






