योग शिक्षक रह चुके निशांत शर्मा ने गीता के संदर्भों से समझाया योग का महत्व
आर्य समाज योग हाल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बीडीओ निशांत शर्मा ने भगवद गीता के माध्यम से योग के महत्व को समझाया। सुनीता देवी व अन्य वक्ताओं ने भी योग लाभ बताए।

रूहानी नरयाल। नादौन
आर्य समाज के योग हाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीडीओ निशांत शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। शर्मा ने अपने संबोधन में योग के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि वह योग शिक्षक भी रहे हैं। उन्होंने भगवद गीता के आधार पर भी योग का वर्णन किया।
इस दौरान सुनीता देवी ने योग के लाभ गिनाये और आए हुए मेहमानों को योग में आने के लिए आवाहन किया। इस विशेष उत्सव पर किरण गोस्वामी ने एक भजन और एक देशभक्ति का गाना सुंदर आवाज में प्रस्तुत किया। सुभाष बस्सी और सुदेश शर्मा ने भी योग के बारे में जानकारी दी। अंत में मुख्य अतिथि ने सुनीता देवी, सुषमा शर्मा और किरण गोस्वामी को सम्मानित किया ।
What's Your Reaction?






