नादौन में धूमधाम से मनाया गया 61वां गृह रक्षा स्थापना दिवस
गृहरक्षा10 वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र अमतर नादौन में बुधवार को 61वां गृह रक्षा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
रूहानी नरयाल। नादौन
गृहरक्षा10 वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र अमतर नादौन में बुधवार को 61वां गृह रक्षा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आदेशक गृह रक्षा 10वीं वाहिनी सुशील कौंडल ने शिरकत की। इस अवसर उन्होंने अपने संबोधन में समस्त गृह रक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि गृह रक्षक विभिन्न विभागों के साथ आपातकालीन समय में आपदा के दौरान अपना बहुमूल्य सहयोग देकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभाग का नाम उज्ज्वल कर रहे हैं जिसके लिए गृह रक्षक स्वयंसेवकों को समय-समय पर उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गृह रक्षकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए 12 बहादुरी पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए 17 पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए 152 पदक तथा 12 महानिदेशक नागरिक सुरक्षा डिसक पदक प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गत समय में आपदा के दौरान नादौन में भी उनकी वाहिनी के जवानों ने उत्कृष्ट कार्य किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का पूरा सहयोग हमीरपुर के लिए मिल रहा है और पिछले दिनों ही 13 लाख रुपए की डिजास्टर इक्विपमेंट किट विभाग को उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने समस्त हमीरपुर वासियों को आश्वस्त किया है कि किसी भी आपदा के लिए हमारे जवान पूरी तरह प्रशिक्षित हैं तथा वोह किसी भी आपदा के लिए हर समय तैयार हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले जवानों ने मार्च पास्ट के दौरान मुख्यातिथि को सलामी दी। इसके बाद विभागीय डेमो के साथ अन्य डेमो प्रदर्शित करके जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया। कार्यक्रम में जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें गृह रक्षकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले स्वर्गीय सुरेश कुमार की धर्मपत्नी शीला देवी को सुशील कौंडल ने शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले गृह रक्षकों और पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह सचिव अजय भल्ला भारत सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, राकेश अग्रवाल महानिदेशक एवं महाआदेशक गृह रक्षा विभाग द्वारा गृह रक्षकों को दी गई शुभकामनाओं से भी अवगत करवाया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0