तीन दिन पहले हुआ हादसा: बाइक समेत नाले में मिला युवक का शव
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत तयोंगली नाला में एक बाइक सहित चालक का शव पानी में बरामद हुआ है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत तयोंगली नाला में एक बाइक सहित चालक का शव पानी में बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है की बाइक स्किड होने से नाले में जा गिरी है। इस घटना का मंगलवार को तीसरे दिन पता चला। सूचना मिलने पर कड़ी मशक्त के बाद इस दुर्गम स्थल से शव को पुलिस ने बाहर निकाला। मृतक की पहचान सोहन सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी नवाशहर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सोहन सिंह कई वर्षों से ग्वाल पत्थर में परिवार सहित रहता था और राजमिस्त्री का काम करता था। 2 दिसंबर को वह अपनी बाइक नंबर पीबी 43बी 5384 पर सवार होकर गलोड क्षेत्र में अपने दोस्त के घर गया था। 3 तारीख को सुबह वह जब वापस आ रहा था तो दुर्घटना का शिकार हो गया। सोमवार शाम को किसी ने पानी में गिरी हुई बाइक देखी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो शव नहीं मिला, परंतु मंगलवार सुबह जब पुलिस ने धनेटा चौकी प्रभारी एस आई कुलवंत भारद्वाज की अगुवाई में दोबारा जांच की तो पहले नाले में उतरने के लिए रास्ता बनाया गया तथा पानी के अंदर तलाश जारी की। इस दौरान बेहद दुर्गम इस नाले के अंदर एक पत्थर के पिछली ओर शव फंसा हुआ था, जो की बाहर से दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
What's Your Reaction?






