बच्चे को जन्म देने के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी
“ससुराल सिमर की” टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। यही नहीं शोएब और दीपिका कपल गोल्स के रूप में जाने जाते है।

“ससुराल सिमर की” टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। यही नहीं शोएब और दीपिका कपल गोल्स के रूप में जाने जाते है। इन दोनों ने शादी 2018 में करी थी ,और अब 5 साल बाद दोनों बेटे को जन्म दे रहे हैं। दीपिका को हमेशा ही फैंस से ट्रोल होना पड़ा हो ,चाहे पति का धर्म अपनाना हो,चाहे हाउसवाइफ बनना हो।
मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया और कहा की फिलहाल वो एक्टिंग दुनिया से ब्रेक ले रही हैं ,लेकिन 5 साल बाद वापसी कर सकती हैं।
माँ बनने के बाद से ही एक्टिंग दुनिया को छोड़ हाउसवाइफ बन गई हैं। उनके पति शोएब ने भी खुलासा किया है की वो जल्द टीवी दुनिया में कमबैक कर सकती है। शोएब दीपिका की तरह एक शौकीन यूट्यूब ब्लॉगर हैं।
What's Your Reaction?






