नादौन में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रम्हऋषि कुमार स्वामी जी का हुआ भव्य स्वागत!
नादौन में ब्रम्हऋषि कुमार स्वामी जी के आगमन पर इन्द्रपाल चौक पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। बंदे भारत से अम्ब होकर सड़क मार्ग से पहुंचे स्वामी जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और बाद में पालमपुर समागम के लिए रवाना हुए।

ब्यूरो रिपोर्ट, नादौन
नादौन शहर में शनिवार को ब्रम्हऋषि कुमार स्वामी जी के आगमन पर इन्द्रपाल चौक श्रद्धालुओं से भर गया। स्वामी जी का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उन्होंने फूल-मालाओं और जयकारों से भव्य स्वागत किया।
स्वामी जी ने सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और एक-एक करके सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
यात्रा विवरण:
जानकारी देते हुए पार्षद योगराज तथा नवीन पुरी ने बताया कि कुमार स्वामी जी बंदे भारत ट्रेन से अम्ब तक पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से नादौन आए। यहां से श्रद्धालुओं से मिलने के बाद वे सुजानपुर होते हुए पालमपुर में आयोजित समागम के लिए रवाना हुए।
उपस्थित गणमान्य लोग:
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्यमी प्रभात चौचरी, धनश्याम नरदीप परमार, डॉ. दिनेश, पंकज, शैली, रमा, अजय जामरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






