सुजानपुर होली मेले में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
गुरुवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

अनिल कपलेश। बड़सर
गुरुवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेले का शुभारंभ कर कई बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि सुजानपुर होली मेला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा साथ ही। आईपीएच का डिवीजन भी सुजानपुर में खोला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सुजानपुर अस्पताल को भी उपहार दिए।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर के सैनिक रेस्ट हाउस में ईसीएचएस की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही सैनिक स्कूल के बच्चों की डाइट मनी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की गई है और सैनिक स्कूल के पास सिंथेटिक ट्रैक भी बनाया जाएगा।
What's Your Reaction?






