सप्ताह में दो दिन खुला रहेगा बाल परामर्श केंद्र, हर बुधवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक खुलेगा केंद्र
अब जिलाधीश कार्यालय शिमला परिसर में बाल परामर्श केंद्र सप्ताह में दो दिन खुला रहेगा। केंद्र में एक दिन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा भी बैठेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
अब जिलाधीश कार्यालय शिमला परिसर में बाल परामर्श केंद्र सप्ताह में दो दिन खुला रहेगा। केंद्र में एक दिन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा भी बैठेंगी।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर सप्ताह में बुधवार और शनिवार को बाल परामर्श केंद्र खुला रहेगा। पहले यह केंद्र केवल बुधवार को ही खुला रहता था। यहां पर 18 साल आयु तक के बच्चे परामर्श लेते हैं। आज जिस तरह पारिवारिक मामले और नशे की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में बच्चों को सही परामर्श प्रदान करने में बाल परामर्श केंद्र अग्रणी भूमिका निभाता है। अब केंद्र में स्वेच्छा से एक दिन ज्योति राणा ने भी बैठने का फैसला लिया है। बच्चों से रूबरू होकर उनका मार्गदर्शन करने का मौका मिलेगा। हमारे बच्चों को सही दिशा में बढ़ाने के लिए हम सब को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
What's Your Reaction?






