पंचायत प्रतिनिधियों और आशा वर्कर्स को मिला आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण
नादौन में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित, पंचायत प्रतिनिधियों और आशा वर्कर्स को सिखाई गई आपदा से निपटने की तरकीबें।

रूहानी नरयाल। नादौन
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण एवं उपायुक्त हमीरपुर के निर्देशों के अनुसार विकास खंड नादौन के अधीनस्थ 14 ग्राम पंचायतों के 50 प्रतिभागियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सभाकक्ष मिनी सचिवालय नादौन में खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 2 से 4 जून तक आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए जत्लपान व दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधि, युवा स्वयंसेवी, आंगनबाड़ी वर्कर, और आशा वर्कर ने भाग लिया। मेडिकल, गृह रक्षा, दमकल विभाग और सुरभि सोशल अवेयरनेस एवं वेलफेयर संस्था कांगू द्वारा प्रतिभागियों को विभित्र आपदाओं एवं खतरों से बचाव करने के कई तरकीबों को सिखाया गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को अपने साथ जोड़ने और उन्हें आपदाओं एवं खतरों से जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भविष्य में लोगों को आपदाओं एवं खतरों से बचाव करने के लिए तैयार करना और उन्हें जागरुक करना है। गृह रक्षा वाहिनी के कंपनी कमांडर प्रीतम चंद की अगुवाई में संजीव कुमार तथा जोगेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?






