तीसरे दिन हुई इंग्लैंड की वापसी , ओली पोप ने जमाया शतक
हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी में सात विकेट गंवाकर 421 रन से खेलना शुरू किया और महज 15 रन जोड़ने के बाद ही तीन विकेट गंवा दिए।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी में सात विकेट गंवाकर 421 रन से खेलना शुरू किया और महज 15 रन जोड़ने के बाद ही तीन विकेट गंवा दिए। टीम इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओली पोप ने 194 गेंदों में 151 रन बनाकर टीम इंग्लैंड को खेल में वापसी का रास्ता दिखाया है। इस टेस्ट मैच का निर्णय खेल के 5वें दिन तक जाता हुआ नज़र आ रहा है।
What's Your Reaction?






