30 नवंबर को मनाया जाएगा गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर्व
हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर्व मनाया जाता है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 30 नवंबर को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन भगवान गणेश के निमित्त व्रत भी रखते हैं। शास्त्रों में निहित है कि भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही सुख, समृद्धि और धन में वृद्धि होती है। इसके लिए साधक नित-प्रतिदिन श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा-उपासना करते हैं।
What's Your Reaction?






