नादौन कॉलेज में हिंदी दिवस पर धूम, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई।

Sep 16, 2025 - 20:05
 0  18
नादौन कॉलेज में हिंदी दिवस पर धूम, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, नादौन में मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सेवानिवृत्त हिंदी प्रोफेसर डॉ. मंन्यु ठाकुर मुख्य अतिथि और राजकीय महाविद्यालय ढनेटा की एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. नीलम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने की, जबकि उप-प्राचार्य प्रो. कल्पना चड्ढा मंच पर मौजूद रहीं।


स्वागत और कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का गुलदस्ते और मोमेंटो भेंट कर स्वागत करने से हुई। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों की साहित्यिक और रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं—

  • स्लोगन राइटिंग:

    • प्रथम स्थान – स्वेता (B.A. III)

    • द्वितीय स्थान – समृति (M.A. I)

    • तृतीय स्थान – ख़ुशी (B.C.A. III) और सीमा (B.A. III) (संयुक्त रूप से)

  • भाषण प्रतियोगिता:

    • प्रथम स्थान – ईशा

    • द्वितीय स्थान – अर्पित चौधरी

    • तृतीय स्थान – कनन और सुमन (संयुक्त रूप से)

  • कविता पाठ:

    • प्रथम स्थान – समृति पंत (M.A. I)

    • द्वितीय स्थान – ईशा (M.Com I)

    • तृतीय स्थान – तृषा (B.A. I) और अंशिका (B.A. I) (संयुक्त रूप से)


अतिथियों का संबोधन

मुख्य अतिथि डॉ. मंन्यु ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से हिंदी के संरक्षण और संवर्धन की अपील की।

विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम ने छात्रों को हिंदी के प्रति गर्व और आत्मसम्मान की भावना रखने का संदेश दिया।


प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन

अंत में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0