क्रिप्टो करंसी मामले में पुलिस ने आरोपियों के घरों से चेक बुक, बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज किए जब्त
नादौन में रविवार क्रिप्टो करंसी मामले में पुलिस ने क्षेत्र के सात स्थानों पर आरोपियों के घरों में एक साथ रेड की।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में रविवार को क्रिप्टो करंसी मामले में पुलिस ने क्षेत्र के सात स्थानों पर आरोपियों के घरों में एक साथ रेड की। तलाशी के दौरान पुलिस को काफी मात्रा में चेक बुक, बैंक पासबुक व अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। मामले में नोहगी क्षेत्र के मुख्य आरोपी पूर्व पुलिस कर्मचारी सुनील कुमार के घर के निकट उसके सहयोगी रविकांत व अभिषेक के घर में भी पुलिस ने दबीश देकर दस्तावेज बरामद किए हैं। यहां रविकांत के घर से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की दर्जन भर पासबुक और चेक बुक बरामद की है। इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टीमों ने क्षेत्र के बटरान, लाहड़, बदेहडा, जोल सप्पड़, रंगस गांव में पुलिस ने दबिश देकर कई लोगों से पूछताछ की है। आरोप है कि इन्हीं लोगों के कहने पर लोगों ने पैसे लगाए हैं। नोहगी क्षेत्र में सुनील के बाद रविकांत के कहने पर भी काफी लोगों ने पैसे लगाए है। सुनील को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। रविकांत ने कुछ दिन पूर्व ही एसपी हमीरपुर से शिकायत की थी कि सुनील के कहने पर ही उसने पैसे लगवाए थे। उसने एक अन्य युवक के साथ मिलकर मंडी के सुभाष की वेबसाइट के माध्यम से यह निवेश किया था और उन्हें मेरठ के मिलन गर्ग ने पैसा दुगना करने का भरोसा दिलाया था। उसने बताया था कि धर्मपुर के सुखदेव ठाकुर तथा ऊना के बगाना के अभिषेक भी इसके साथ शामिल थे।
What's Your Reaction?






