पत्रकार पूजा ठाकुर के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हिमाचल
हिमाचल की प्रतिभाशाली पत्रकार पूजा ठाकुर के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत स्तब्ध। मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित सभी ने शोक व्यक्त किया।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल की प्रतिभाशाली पत्रकार पूजा ठाकुर के आकस्मिक निधन की खबर से पत्रकारिता जगत शोक और स्तब्धता में है। रामपुर बुशहर के ननखड़ी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली पूजा ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी और बहुत कम समय में मीडिया जगत में अपनी मेहनत और लगन से एक अलग पहचान बनाई।
सहकर्मी और शुभचिंतक उनके निधन से गहरे सदमे में हैं। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि—
“प्रतिभाशाली पत्रकार पूजा ठाकुर के आकस्मिक निधन की खबर से गहरा आघात पहुंचा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय क्षति को सहने की शक्ति दें।”
What's Your Reaction?






