पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कांगड़ा के हिंदू संगठनों ने कैंडल जलाकर किया रोष पदर्शन
पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के विरोध में कांगड़ा में हिंदू संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
सुमन महाशा। कांगड़ा
पहलगाम में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध में बुधवार को कांगड़ा में हिंदू संगठनों द्वारा रैली निकाली गई। इस मौके पर युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। नगर परिषद मैदान में इकट्ठा हुए हिंदुओं ने पहलगाम में हुए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि निहत्थे हिंदुओं पर इस तरह से हमला करना अन्यायपूर्ण है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर व्यापार मंडल कांगड़ा के प्रधान पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस मौके पर भाजपा नेता राजपाल सिंह नरेंद्र त्रेहन, विनोद अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखें। यह रैली नगर परिषद मैदान से कॉलेज रोड, मुख्य बाजार के बाद तहसील चौक होती हुई वापिस नगर परिषद मैदान पहुंची जहां कैंडल लाइट जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।
What's Your Reaction?






