विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन में 10 दिसंबर को लगेगा मेडिकल कैंप 

विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन में भारज लाइफ केयर अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के सौजन्य से 10 दिसंबर को मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Dec 5, 2023 - 17:47
 0  297
विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन में 10 दिसंबर को लगेगा मेडिकल कैंप 

रूहानी नरयाल। नादौन

विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन में भारज लाइफ केयर अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के सौजन्य से 10 दिसंबर को मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन अजय जैन ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रछपाल सिंह भारज व डॉ. अजीत पाल सिंह भारज हड्डी विशेषज्ञ, डॉ. शुभकरमनजीत सिंह बावा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. तनवीर कौर फिजियोथैरेपिस्ट तथा डाइटिशियन विनप्रीत कौर विशेष रूप से जांच करेंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस शिविर में हड्डियों की जांच व आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0