हमीरपुर-नादौन फोरलेन पर लापरवाही से हादसा — अधूरे डंगे ने स्कूटी सवार युवक को पहुंचाया नाले में!

हमीरपुर-नादौन फोरलेन पर अधूरे डंगे के कारण एक युवक स्कूटी सहित नाले में गिर गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Aug 1, 2025 - 18:03
 0  27
हमीरपुर-नादौन फोरलेन पर लापरवाही से हादसा — अधूरे डंगे ने स्कूटी सवार युवक को पहुंचाया नाले में!

सुमन महाशा, रोज़ाना हिमाचल , नादौन
हमीरपुर-नादौन फोरलेन पर जलाड़ी गांव के समीप परिहार ढाबा के पास एक युवक अधूरे डंगे के कारण स्कूटी सहित नाले में जा गिरा। हालांकि, गनीमत यह रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, और स्थानीय लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।

🛠️ लापरवाही से हादसा

स्थानीय निवासी किरपाल सिंह के अनुसार, युवक हमीरपुर की ओर जा रहा था। परंतु आधा-अधूरा डंगा लगाए जाने के कारण सड़क का किनारा कट चुका था, और युवक को इसका अंदाज़ा नहीं लग पाया। नतीजतन, स्कूटी असंतुलित हो गई और वह सीधे नाले में जा गिरा।

⚠️ स्थानीय लोगों में रोष

इलाके के लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई स्थानों पर डंगों का काम अधूरा पड़ा है, जिससे भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

📢 जनहित की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि
➡️ अधूरे डंगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए,
➡️ ऐसे खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं,
➡️ और कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0