नादौन से 500 कार्यकर्ता जुड़ेंगे OBC पैदल यात्रा में
नादौन में घृत बाहती चांहग महासभा बैठक में फैसला, 20 सितंबर को कांगड़ा-धर्मशाला OBC पैदल यात्रा में नादौन ब्लॉक से 500 कार्यकर्ता होंगे शामिल।

ब्यूरो रिपोर्ट, हमीरपुर।
नादौन में घृत बाहती चांहग महासभा कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष बलवीर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नादौन के विभिन्न क्षेत्रों से नए सदस्यों को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
महासभा के महामंत्री कुलदीप कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि आगामी 20 सितंबर को कांगड़ा से धर्मशाला तक आयोजित OBC समाज की पैदल यात्रा में नादौन ब्लॉक से लगभग 500 कार्यकर्ता भाग लेंगे।
OBC समाज की मुख्य मांगें
बैठक में बताया गया कि इस रैली के जरिए OBC समाज अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगा। इनमें—
-
उच्च शिक्षा, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 27% कोटा बहाल करना (वर्तमान में केवल 2% से 4% कोटा)
-
सरकारी नौकरियों में पूरा आरक्षण लागू करना
-
प्रदेश में राजपूत और ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की तर्ज पर चौधरी कल्याण बोर्ड का गठन शामिल है।
कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन OBC समाज के अधिकारों की मजबूती के लिए एक अहम कदम है।
What's Your Reaction?






