अजय वर्मा ने पुराना कांगड़ा में ओपन जिम का किया शुभारंभ
पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर 2 में एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने ओपन जिम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने पार्किंग और सोलर लाइट्स लगाने की भी घोषणा की।
सुमन महाशा। कांगड़ा
पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर 2 में आज ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। अजय वर्मा ने कहा कि पुराना कांगड़ा से मेरा विशेष नाता रहा है और मैं यहां उपाध्यक्ष या अतिथि के तौर पर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं और सदैव आपकी सेवा में जो भी संभव हो पायेगा, मैं उसे पूरा करूंगा। साथ ही उन्होंने वार्ड नं 2 में पार्किंग बनवाने की भी घोषणा की ! इसके साथ साथ वार्ड में सोलर लाइट्स लगाने की बात भी कही। इस आयोजन पर नगर परिषद की अध्यक्षा रेणु शर्मा, पूर्व अध्यक्षा सुमन वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्षा राजकुमारी, मनोनीत पार्षद कर्ण शर्मा और अनिल शर्मा नीलू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






