रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का किया आयोजन
गुरुवार को रिटायर्ड एम्प्लाइज वैलफेयर एसोसिएशन नादौन की बैठक का आयोजन किया गया।
रूहानी नरयाल। नादौन
गुरुवार को रिटायर्ड एम्प्लाइज वैलफेयर एसोसिएशन नादौन की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक इकाई प्रधान पी डी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पी डी शर्मा ने सरकार से मांग की है कि पेंशनर्स की मांगों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार यदि इस वर्ग की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो पैंशनर्स सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में पेंशनर्स के 2016 से 2022 तक के सभी एरियर के शीघ्र भुगतान के लिए अलग से बजट में प्रावधान किया जाए।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस माह में भी 5 मार्च तक पेंशन नहीं डाली गई है इसलिए पेंशन पहली तारीख को ही देना सुनिश्चित किया जाए। इकाई महासचिव विजय चौधरी ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार संगठन की ओर से शीघ्र आंखों के रोगों की जांच हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर धनेटा में लगाया जाएगा जिसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अन्त में बरिष्ठ सदस्य बेली राम जसवान ने सभी पैन्शनर्स के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए उपस्थित सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर शांति स्वरूप, मनोहर लाल शर्मा, सुभाष बस्सी, जगदीश शर्मा, केहर सिंह, नानक चंद, अमरनाथ, विधि चंद, शिव डोगरा, ओम प्रकाश आनंद, डी एस मिन्हास, विशंभर शर्मा, रविन्द्र पुरी, कुलदीप कुमार, रत्न चंद, यशपाल राणा, ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0