पीएम श्री स्कूल बाल नादौन के छात्रों ने कला उत्सव में चमक बिखेरी

पीएम श्री स्कूल बाल नादौन के छात्रों ने डाइट गौना करौर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन किया। ईमोन ने पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Oct 16, 2025 - 19:48
 0  18
पीएम श्री स्कूल बाल नादौन के छात्रों ने कला उत्सव में चमक बिखेरी

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
पीएम श्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल नादौन के छात्रों ने डाइट गौना करौर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।


🔸 ईमोन ने पेंटिंग में जीता स्वर्ण, जसपाल को मिला सिल्वर

इस कार्यक्रम में विद्यालय के जमा एक के छात्र ईमोन ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जसपाल ने इंस्ट्रूमेंट रिदम में सिल्वर मेडल हासिल किया।
दोनों छात्रों के प्रदर्शन ने विद्यालय की प्रतिभा और कला के प्रति समर्पण को उजागर किया।


🔸 प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित, दी प्रेरणा

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद पोसवाल ने विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बच्चों को केवल पठन-पाठन ही नहीं, बल्कि अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।


🔸 शिक्षक और मार्गदर्शक हुए सम्मानित

विद्यालय के प्रवक्ता संजीव कुमार शास्त्री ने बताया कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय के कला अध्यापक सुनील कुमार और संस्कृति कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार को भी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0