बिलासपुर में सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ज़िला बिलासपुर में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
ज़िला बिलासपुर में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियाँ फ़ाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म संस्था पंजाब के प्रभारी रमा कांडा को सर्वधर्म राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजकर राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल और अन्य राज्य के कई पदाधिकारियों के साथ साथ कई समाज सेवी विभूतियों को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस संस्था के मुख्य संयोजक ईशान अख़्तर ने बेटियाँ फ़ाउंडेशन का विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल और सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्टेट मीडिया प्रभारी आर के वर्मा ओर नैशनल कॉर्डिनेटर संदीप चौधरी ने शिरकत की। संदीप चौधरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभूतियों को बेटियाँ फ़ाउंडेशन की तमाम गतिविधियों बारे विस्तार से बताया गया। रमा कांडा ने बताया कि वह ज़िला कुल्लू में बेटियाँ फाउंडेशन के ज़िला कॉर्डिनेटर और सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच में पंजाब के प्रदेश प्रभारी के पद पर निस्वार्थ रूप से सेवा कर रही है।राष्ट्रीय सर्वधर्म संस्था ने पंजाब प्रदेश प्रभारी रमा कांडा को उनके बेहतरीन कार्यशैली ओर उनकी संस्था के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को मध्यनजर रखते हुए उन्हें सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड 2024 देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने रमा कांडा के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।रमा कांडा ने बेटियाँ फाउंडेशन के सभी सदस्यों ओर स्पेशल धन्यवाद एम डी प्रांजल जैन और राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ जयोत्सना जैन जी का किया जिन्होंने उनके सामाजिक कार्य को एक नई दिशा प्रदान की है।
What's Your Reaction?






