9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
किन्नौर की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल रवीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
किन्नौर की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल रवीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। यह अभियान 68 किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी होगी और नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी हो, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए 9 दिसंबर तक प्रारूप 6 पर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाइट में भी कर सकते हैं। पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान दिवस 4 नवंबर, 5 नवंबर, 18 नवंबर और 19 नवंबर को भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी ई. रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिस नागरिक का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नही होगा, तो वह लोकसभा निर्वाचन 2024 में मत देने के अधिकार से वंचित रह जाएगा। उन्होंने जिला किन्नौर के समस्त नागरिक विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं से इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?






