जीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों को सिखाया योग, नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
पतंजलि के बैनर तले जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में योग शिविर लगाया गया । स्वामी संकल्प देव महाराज, कर्नल करतार सिंह, युवा भारत हिमाचल प्रदेश
सुमन महाशा। कांगड़ा
पतंजलि के बैनर तले जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में योग शिविर लगाया गया । स्वामी संकल्प देव महाराज, कर्नल करतार सिंह, युवा भारत हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रंजीत खिमटा व राजेंद्र सिंह की टीम ने कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को योग सिखाया। योग के दौरान स्वामी ने छात्रों से नशा न करने की शपथ दिलाई ।योग शिविर करीब 2 घंटे तक चला।
स्कूल प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि सीबीएसई से 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विजीलेंस सप्ताह मनाए जाने के आदेश प्राप्त हुए हैं । पहले दिन रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई वहीं दूसरे दिन योग के साथ नशे को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं इन पर चर्चा की गई और छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
What's Your Reaction?






