एक्स ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान किए लॉन्च
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए है। एक्स ने हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए है। पहला सब्सक्रिप्शन प्लान प्रिमियम+ टियर है, जिसकी कीमत 16 अमेरिकी डॉलर है। इस मॉडल के तहत यूजर को विज्ञापन नहीं दिखाए देंगे। इसके अलावा यूजर को रिप्लाई बूस्ट भी मिलेगा। वहीं, दूसरे सब्सक्रिप्शन मॉडल का नाम बेसिक है, जिसकी कीमत तीन अमेरिकी डॉलर है। इसके तहत यूजर को ब्लू टिक नहीं मिलेगा। हालांकि, अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जैसे लंबे पोस्ट लिखना, पोस्ट को संपादित करना और छोटा रिप्लाई बूस्ट शामिल है।
एक्स ने हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया है। एक्स के कई यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा है। कई यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का नोटिफिकेशन एक्स एप को ओपन करते ही मिल रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नया फीचर केवल एक्स के प्रीमियम यानी एक्स ब्लू के यूजर्स के लिए है या फ्री वर्जन वाले यूजर्स के लिए भी है।
What's Your Reaction?






