113 वर्षीय वृद्ध महिला मतदाता ने घर पर किया मतदान

बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झंडूता में शुक्रवार को मोबाइल पोलिंग पार्टी के बी० एल० ओ० अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (गोल्डी) ने अपनी टीम के साथ

May 24, 2024 - 14:00
 0  864
113 वर्षीय वृद्ध महिला मतदाता ने घर पर किया मतदान

रामपाल शर्मा। घुमारवीं 

बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झंडूता में शुक्रवार को मोबाइल पोलिंग पार्टी के बी० एल० ओ० अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (गोल्डी) ने अपनी टीम के साथ गांव नेरस, डाकघर समोह, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर की 113 वर्षीय वृद्ध महिला मतदाता कादसी देवी के घर जाकर डमी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया। मतदान के दौरान कादसी देवी काफी खुश थीं। उन्होंने होम वोटिंग करते समय टीम के साथ चर्चा करते हुए कहा कि अपने जीवन में कई बार मतदान किया लेकिन इस बार का मतदान काफी सुविधाजनक रहा और मतदान करने के साथ-साथ चुनाव आयोग की ओर से मोबाइल वोटिंग पार्टी ने जो सम्मान दिया वह अपने आप में काफी सराहनीय है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0