प्रदेश में बर्फबारी की वजह से 241 सड़कें बंद, 83 ट्रांसफार्मर फेल
मौसम के ऑरेंज अलर्ट से प्रदेश में ताजा बारिश और बर्फबारी के बाद 241 सडक़ें ठप हो गई हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मौसम के ऑरेंज अलर्ट से प्रदेश में ताजा बारिश और बर्फबारी के बाद 241 सडक़ें ठप हो गई हैं। बर्फबारी का असर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कुल 241 सडक़ें ठप हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा सडक़ें लाहुल-स्पीति में बंद हैं। दो नेशनल हाई-वे समेत 228 सडक़ों पर यातायात बाधित है, जबकि कुल्लू में मौसम के मिजाज को देखते हुए एनएच-3 को रोहतांग पास में बर्फबारी की वजह से बंद कर दिया है। सोलंग नाला से अटल टनल तक के मार्ग को केवल फोर बाई फोर वाहनों के लिए ही खुला रखा गया है। शिमला के डोडरा क्वार में भी सडक़ बंद है, जबकि मंडी में जंजैहली-गुडागुसेन और जंजैहली-रायगढ़-शिकारी माता मंदिर मार्ग ठप है। प्रदेश भर में शुक्रवार दोपहर तक 83 ट्रांसफार्मर बंद हो चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा आंकड़ा चंबा में है। यहां 57 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इनमें पांगी में 40, सलूणी में सात, तीसा में छह, चंबा और भरमौर डिवीजन में दो-दो ट्रांसफार्मर बंद हैं। कुल्लू में 25 ट्रांसफार्मर बंद हैं और यह सभी थलोट डिवीजन में हैं। किन्नौर में एक ट्रांसफार्मर बंद है। लाहुल-स्पीति में तीन पेयजल योजनाओं के बंद होने की सूचना भी जलशक्ति विभाग के अधिकारियों तक पहुंची है। प्रदेश के दो शहरों केलांग -2.5 और कुकुसमेरी -एक डिग्री के अलावा शिमला 8, ऊना 10.6 , नाहन 10.9, सोलन 7.4, बिलासपुर 11.4, मंडी 10.2, चंबा 11.8 और पालमपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?






