लाहौल स्पीती में बर्फ़ हटाने के लिए कामगारों को किया तैनात
सीमा क्षेत्र सरचू और संसारीनाला तक सड़क की जिम्मेदारी संभालने वाले सीमा सड़क संगठन की 70 व 94 आरसीसी ने बर्फबारी से निपटने के लिए 34 मशीन और 250 कामगार तैनात किए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
सीमा क्षेत्र सरचू और संसारीनाला तक सड़क की जिम्मेदारी संभालने वाले सीमा सड़क संगठन की 70 व 94 आरसीसी ने बर्फबारी से निपटने के लिए 34 मशीन और 250 कामगार तैनात किए हैं। इस संगठन के जवानों की बर्फ हटाओ अभियान की परीक्षा शुरू होगी। सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी के पास मनाली से रोहतांग टॉप और लाहौल के तांदी से लेकर हिमाचल सीमा सरचू तक सड़क इनके अधीन हैं। वर्तमान में आरसीसी तांदी से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाने के अभियान जारी रखेगा।
What's Your Reaction?






