वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पांच बार बनी है चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nov 18, 2023 - 12:28
 0  261
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पांच बार बनी है चैंपियन

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो वहीं भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीमों में से एक है। इस बार के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार आठ मैच जीते है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीतने वाले पहली टीम है। 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हो चुकी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0