बड़सर की प्थल्यार पंचायत में पहुंची भारत विकास यात्रा
केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारत विकास संकल्प यात्रा बुधवार को सातवें दिन बड़सर मंडल की ग्राम पंचायत प्थल्यार में पहुंची।
अनिल कपलेश । बड़सर
केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारत विकास संकल्प यात्रा बुधवार को सातवें दिन बड़सर मंडल की ग्राम पंचायत प्थल्यार में पहुंची। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विकास पटियाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, राजस्व विभाग, बैंक सहित अन्य विभाग भी शामिल रहे। इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार व विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और डाक विभाग द्वारा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़सर के उपप्रधान राकेश कुमार शर्मा, प्रधान प्रदीप कुमार पूर्व प्रधान कमला बन्याल मंडल महामंत्री संजीव कुमार ओम प्रकाश सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?






