फरवरी महीने में बनेगा चतुर्ग्रहि योग, तीन राशियों के लिए शुभ संकेत
फरवरी का महीना शुरू हो चुका है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फरवरी का महीना बहुत ही खास रहने वाला है। साल 2024 के दूसरे महीने में चतुर्ग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है। फरवरी महीने में यह चतुर्ग्रही योग मकर राशि में बनेगा। दरअसल फरवरी माह में मकर राशि में सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह का संयोजन होगा। मकर राशि में चार प्रमुख ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा। लेकिन मेष, वृषभ,धनु इन तीनों राशियों पर इस प्रभाव चतुर्ग्रहि योग रहेगा।
What's Your Reaction?






