डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को शिमला के चौड़ा मैदान में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर प्रदेशवासियों की ओर से पुष्पाजंलि अर्पित की।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को शिमला के चौड़ा मैदान में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर प्रदेशवासियों की ओर से पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्ष से संविधान दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम राजकीय समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर समाज सुधारक और प्रख्यात विद्वान थे। उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। शिक्षा और समाज की प्रगति के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहे। मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलाई।
What's Your Reaction?






