हमीरपुर के सनाही स्कूल में क्लस्टर सिस्टम शुरू 

जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही में क्लस्टर सिस्टम शुरू हो गया।

Dec 6, 2023 - 18:51
 0  549
हमीरपुर के सनाही स्कूल में क्लस्टर सिस्टम शुरू 

रूहानी नरयाल। नादौन

जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही में क्लस्टर सिस्टम शुरू हो गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूप चंद तथा प्राथमिक विद्यालय सनाही के प्रमुख शिक्षक सुनील कुमार ने आपसी सहमति बनाते हुए शिक्षा के गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रार्थना सभा एक साथ करना, मिड डे मील पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक इकट्ठा बनाना, पाठ - पाठन सुविधा, कंप्यूटर रूम का प्राथमिक कक्षाओं के लिए  उपयोग करना, खेलकूद तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां एक साथ करना, पुरस्कार वितरण समारोह एक साथ करना भी प्रमुख है। प्रधानाचार्य ने सरकार की ओर से इस योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तथा उच्च पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने में यह योजना कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा। वही प्रधानाचार्य तथा मुख्य शिक्षक ने स्टाफ के अन्य शिक्षकों से भी इस योजना को सफल बनाने तथा इसमें अपना भरपूर सहयोग करने की आग्रह किया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0