ऊना में बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम सुक्खू, अनुराग ठाकुर पर भी साधा निशाना
ऊना में शनिवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
ऊना में शनिवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा को विकास कार्य नजर आने लगते हैं। लेकिन हकीकत में परिणाम कुछ और ही दिख रहा है।
उन्होंने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का क्या हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी भी तो ऊना आए थे। उन्होंने कहा था कि जो तलवाड़ा रेलवे लाइन 50 साल में पूरी नहीं हुई उसे वे दो साल में पूरी कर देंगे लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर सीएम बोले कि एग्जिट पोल कांग्रेस की तरफ है तो सरकार भी कांग्रेस की ही बनेगी।
What's Your Reaction?






