मक्खन से सजे पिंडी के दर्शन के लिए उमड़े माँ बज्रेश्वरी के भक्त

कांगड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Jan 15, 2025 - 14:06
 0  81
मक्खन से सजे पिंडी के दर्शन के लिए उमड़े माँ बज्रेश्वरी के भक्त

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

कांगड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में बीती रात माता जी की पिंडी को मक्खन से सजाया गया, और इस अद्वितीय रूप के दर्शन के लिए भक्तगण सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हो गए।

मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए व्यवस्थित प्रबंध किए थे, और पुजारियों ने श्रद्धालुओं को माता के दर्शन सहजता से करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।

मकर संक्रांति के दिन का यह विशेष आयोजन कांगड़ा के इस पवित्र स्थल पर भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0