विद्युत बोर्ड पेंशनर फॉर्म ने घुरकड़ी में मनाया राष्ट्रीय पेंशनर दिवस
विद्युत बोर्ड पेंशनर फॉर्म हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंशनर दिवस घुरकडी़ के एक निजी होटल में बड़े हर्षो उल्लास से साथ मनाया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
विद्युत बोर्ड पेंशनर फॉर्म हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंशनर दिवस घुरकडी़ के एक निजी होटल में बड़े हर्षो उल्लास से साथ मनाया गया। इस सम्मेलन में 400 से अधिक संख्या में पेंशनरों और परिवारिक पेंशनरों ने दिव्यता प्रदान करने के बाद कांगड़ी धाम का आनंद उठाया। इस मौके पर इंजीनियर आर के पठानिया, इंजीनियर एस भाटिया, एसपी जमवाल, सतेंद्र चौधरी, इंजीनियर रजनीश दीवान, इंजीनियर बीआर राणा, एसआरएस पटियाल, अमरनाथ इंजीनियर रविंद्र ठाकुर, इंजीनियर टी आर राणा, इंजीनियर आर सी भारती, स्वर्ण वालिया सहित कई पेंशनरों ने अपने विचार रखे। समारोह की शुरुआत इंजीनियर आर आर राणा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई और मंच का संचालन विजय भंडारी जिला सचिव द्वारा किया गया जबकि आयोजन इंजीनियर एन डी चौधरी व आर सी भारती जिला वरिष्ठ उप प्रधान की कमेटी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, जिला सचिव ने सबको पेंशनर दिवस की बधाई व समारोह में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन तथा आभार व्यक्त करते हुए सरकार व प्रबंधक वर्ग तथा राज्य सरकार से आग्रह किया कि पेंशनर के सभी लंबित मानदेय अभिलंबित प्रदान किए जाएं अन्यथा सभी पेंशनर परिवार सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे
What's Your Reaction?






